मध्यप्रदेश में अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज़ पर शराब भी सर्व की जाएगी… गुरूवार को हुई कमलनाथ की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया… वहीं एयरपोर्ट के 1500 मीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर लगी रोक हटाने का भी फैसला लिया गया… जिसके चलते अब प्रदेश के एयरपोर्टों पर भी ड्रिंकिग बार खुल सकेंगे… इस फैसले से युवाओं को रिझाने की कोशिश की गई है.. और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी इस एलान को देखा जा रहा है…. वहीं किसानों का बिजली बिल हाफ करने और युवाओं को 4000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने के निर्णयों पर भी मुहर कैबिनेट में लगी