इस प्रतियोगिता के तहत सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मल्टीमीडिया ओरल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सम्पन्न हो जाने के बाद विजेता उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में 109 टीम ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उत्कृष्ट विद्यालय की टीम रही। इस टीम में सचिन विश्वकर्मा, कंचन धाकड़, प्रिया मेहरा शामिल थी। इस तरह उप विजेता टीम में हाई स्कूल नरवर की रही जिसमें पूनम महावर, आनंद बघेल, विशाखा बघेल शमिल थी।इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल अन्य टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य आनंद शर्मा, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के डीपीएम सतीश पॅवार, अरूण गोयल,श्रीमति सरिता शर्मा, अनिल दीक्षित, निजाम अहमद सहित जिले भर के विद्यार्थी शामिल थे।