सलमान खान ने गांधी जयंती के मौके पर फैंस को एक खास मैसेज दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गांधी जयंती के मौके पर भाई ने बोला आपको मैसेज देने को. और मैसेज देने के लिए चुलबुल पांडे तैयार है. वीडियो में सलमान ने कहा की गांधी जयंती को धूमधाम से मनाएं . क्योकि महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रीय पिता हैं . उन्होंने कहा थोड़ा सा क्यों बहुत ज्यादा फिट इंडिया पर ध्यान दें और भारत को स्वच्छ रखें .यानि स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारतीय, फिट इंडिया.