मध्यप्रदेश के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में मसाज का ठेका अब निरस्त कर दिया गया है। दो दिन से मीडिया की सुर्खियां बनी इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा था और ट्रेनों में मसाज को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा था। इस आपत्ति के बाद रतलाम रेल मंडल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए ठेका निरस्त किए जाने की जानकारी दी है। आपको बता दें कि रतलाम रेल मंडल की ट्रेनों में मसाज सुविधा शुरू किए जाने के साथ ही रेलवे इंदौर स्टेशन पर भी मसाज पार्लर खोलने की योजना थी। जानकारी मिली है कि इंदौर स्टेशन पर पार्लर बनाने का काम भी शुरू हो गया था। इस मसाज पार्लर को रेल कोच जैसा बनाया जाना था और यह प्रयोग सफल होने पर दूसरे स्टेशनों पर भी मसाज की सुविधा शुरू की जानी थी। इन मसाज पार्लरों में पुरुष और महिला मसाजर्स को अपॉइंट किया जाना था। लेकिन अब ये ठेका निरस्त कर दिया गया है।