कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मचे घमासान के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जोरों से वायरल हो रही है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री जीतू पटवारी, मंत्री गोविन्द्र सिंह राजपूत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी सीएम कमलनाथ को उठाते दिखाई दे रहे हैं…. यह तस्वीर कहां की है और कब की है यह कोई नहीं जानता… लेकिन इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं… तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं…. कोई कह रहा है कि इसमें आज की कांग्रेस की झलक दिखाई देती है…. किसी ने सिंधिया को लेकर लिखा है कि हम थे जिनके सहारे वो हुए ना हमारे… फोटो में सिंधिया कमलनाथ को सहारा दे रहे हैं वहीं कोई तीसरा आदमी कमलनाथ के पैर पकड़कर पीछे खींच रहा है… हम इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करते लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही यह तस्वीर आज के कांग्रेस परिदृश्य को जरूर बयां कर रही है….