लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामने वाली रंगीला हीरोइन उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है. उर्मिला ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. इस बात का ऐलान खुद उर्मिला ने ट्विटर पर किया है. अपने ट्वीट में उर्मिला ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है उससे साफ जाहिर है कि महाराष्ट्र कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. और अगर ये कहा जाए कि उर्मिला भी पार्टी की गुटबाजी का शिकार हुई हैं तो कुछ गलत नहीं होगा. जिसके खिलाफ अपनी नाराजगी उर्मिला ने कुछ इस तरह जाहिर की है. मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हैं, लेकिन मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के कारण मैं ऐसा कर नहीं पा रही हूं. उर्मिला ने इस संबंध में बयान भी जारी किया है. उर्मिला ने ये भी लिखा कि उनके गोपनीय पत्र को भी सार्वजनिक कर दिया गया जो विश्वासघात से कम नहीं है. उर्मिला के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस में गुटबाजी किस हद तक हावी है. कांग्रेस के लिए ये गुटबाजी नुकसानदायी है. वो भी उस वक्त जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.