What design can do में सिलेक्ट हुईं मध्यप्रदेश के दो गोंड कलाकारों की पेंटिंग

युनाइटेड नेशनस क्लाइमेट चेंज कॉनफ्रेंस में मध्यप्रदेश के दो गोंड आर्टिस्ट की डिजाइन्स भी सिलेक्ट हुई हैं. जिसे वॉट डिजाइन केन डू में डिस्प्ले भी किया गया है. ये मध्यप्रदेश और यहां के कलाकारों के लिए गर्व का विषय है. जिन दो पेंटिंग्स को सिलेक्ट किया गया है उनमें से एक दिलीप श्याम की है. आपको बता दें क्लाइमेट चेंज और सोशल जस्टिस जैसे मुद्दों पर क्रिएटिव तरीके से आवाज उठाने का बीड़ा उठाया है वॉट डिजाइन केन डू ने. जो तस्वीरों के जरिए अपना नजरिया पेश करते हैं.

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT