शहर में लगातार जारी बारिश के बाद आज यशवंत सागर के 3 गेट खोले गए । सुबह तड़के 4 बजे से यशवंत सागर का जल स्तर बढ़ जाने से 3 गेट को खोले गये है । अभी भी यशवंत सागर में पानी आना जारी है । 19 फिट का लेबल बनाये रखने तक गेट खुले रहेंगे । फिलहाल तालाब में 19.5 फिट पानी है ।