ये हैं Aishwarya Roy का beauty secret, ये चीज बनाती है खूबसूरत

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती दुनियाभर में मशहूर है. उनके हुस्न के लोग इस कदर कायल हैं कि दूर दूर तक फैन्स की फेहरिस्त काफी लंबी है. वैसे तो ऐश एक बच्ची की मम्मी बन चुकी हैं लेकिन उनकी सुंदरता में कभी कोई कमी नहीं आई. अब वो 46 की उम्र पर खड़ी हैं लेकिन देखने वाले आज भी धोखा खाते हैं और उन्हें तीस साल की समझने की भूल कर देते हैं. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि ऐश की खूबसूरती के पीछे कोई महंगे कॉस्मेटिक्स या कैमिकल नहीं है. ये उजली त्वचा और ये खूबसूरत रंगत तो ऐश्वर्या को उन घरेलू प्रोडक्ट्स की वजह से मिली है जो होते तो हर घर में हैं लेकिन लोग नजरअंदाज कर देते हैं. ऐश्वर्या को नजदीक से जानने वालों के मुताबिक अपनी स्किन का ग्लो बरकरार रखने के लिए ऐश्वर्या ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं. दही और घर में बने उबटन का इस्तेमाल करती हैं. तो अगर आप भी 46 की उम्र में तीस बरस की दिखना चाहती हैं तो ऐश की तरह ही किचन में मौजूद वस्तुओं का इस्तेमाल करें और खूबसूरत बन जाएं.

(Visited 110 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT