चार दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंचे सिंधिया की सियासत का रोज एक नया रंग दिखाई दे रहा है… मध्यप्रदेश दौरे के पहले दिन सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के यहां डिनर पार्टी हुई… इस पार्टी में कांग्रेस के लगभग सभी मंत्रियो औऱ विधायको ने हिस्सा लिया… मतलब क्या दिग्गी क्या सिंधिया और क्या कमलनाथ सभी गुट के मंत्री औऱ विधायक इस डिनर पार्टी में पहुंचे… इसके बाद अगले दिन सिंधिया पहुंचे पीसीसी… लेकिन पीसीसी जाने से पहले सिंधिया ने अपना ब्रेकफास्ट लिया सुखदेव पांसे के यहां…. सुखदेव पांसे पीएचई मंत्री है और कम से कम वो सिंधिया समर्थक तो नहीं माने जाते…. हालांकि सिधिया के इस ब्रेक फास्ट में जीतू पटवारी शमिल हुए… प्रदुमन सिंह तोमर भी और इसके अलावा कई दूसरे विधायक भी… फिर दो दिन को सिंधिया अशोकनगर पहुंचे… जहां सभा में काग्रेस कार्यकर्ताओं को जताया कि वो किसी राजनीति के तहत नही बल्कि परिवार के सदस्य के तौर पर उनके हर सुख दुख में साथ देते हैं… उसके बाद अगले दिन सिंधिया मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के घर पहुंचे… यहां सिंधिया समर्थक मंत्री इमरती देवी ने उनके पैर छुए… और साधौ ने दिल खोलकर श्रीमंत की अगवानी की… अब सवाल ये है कि अभी तक तो सिधिया अपने समर्थकों अपने मंत्रियों अपने विधायकों से मिलते थे… उनके साथ लंच डिनर और ब्रेकफास्ट लेते थे लेकिन अब ये दायरा बढ़ गया है… सिंधिया अब दिग्गी समर्थक और कमलनाथ समर्थक मंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं… हम तो सिर्फ इतना कहना चाह रहे है कि सिधिया की सभी समर्थक सियासत कहीं कांग्रेस के सियासी गणित ना बिगाड़ दे…