इस विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा की राजनीति में चौटाला परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इंडियन नेशनल लोकदल से अलग होने के सिर्फ 319 दिन बाद जन नायक जनता पार्टी किंग मेकर बन गई है. बीजेपी के मिशन 75 की हवा निकल चुकी है और अब अटकलें हैं कि हरियाणा में त्रिशंकु सरकार बनेगी. जाहिर बिना जेजेपी के ये सरकार बनना मुश्किल है. यानि अब जेजेपी ही किंग मेकर होगी. खबरे हैं कि कांग्रेस जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को सीएम बनने का ऑफर दे चुकी है. तकरीबन पंद्रह साल से चौटाला परिवार हरियाणा की राजनीति से बाहर हैं. अब लगता है कि दुष्यंत इतने लंबे सूखे को खत्म करेंगे. क्योंकि सत्ता की चाबी उन्हीं के पास है. देखते हैं कि वो ये चाबी किसके हाथ में सौंपते हैं.