हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार 18 सीटों पर तगड़ा मुकाबला है. जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की सीट भी शामिल है. दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव में आमतौर पर कोई लहर काम नहीं करती. ऐसे में फैसला सिर्फ जनता के मूड और विचार पर ही निर्भर करता है. लिहाजा इन दिग्गजों को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. इन दिग्गजों में शामिल हैं
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा जो फिर गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने यहां सतीश नांदल को प्रत्याशी बनाया है. नांदल इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. जजपा ने यहां से डॉ. संदीप हुड्डा व इनेलो ने कृष्ण कौशिक को टिकट दी है.
सीएम मनोहर लाल दूसरी बार करनाल सीट से मैदान में हैं. वह 2014 में यहीं से पहला चुनाव लड़कर जीते और सीएम बने थे. कांग्रेस ने उनके मुकाबले अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचल सिंह को उतारा है. पूर्व फौजी तेज बहादुर भी जजपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
. शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव मैदान में है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व सीपीएस राव दान सिंह को टिकट दी है. जजपा ने राव रमेश व इनेलो ने राजेंद्र शेखावत को मैदान में उतारा है.
शहरी निकाय मंत्री कविता जैन तीसरी बार सोनीपत से चुनाव लड़ रही हैं. 2014 में यहीं से दूसरी बार जीतकर मनोहर लाल सरकार में मंत्री बनी. कांग्रेस ने सुरेंद्र पंवार को टिकट दी है. इनेलो ने बालकृष्ण शर्मा व जजपा ने अमित बिंदल को उतारा है.
. . परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार इसराना से फिर मैदान में हैं. पिछली बार इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उनके मुकाबले कांग्रेस ने बलबीर बाल्मिकी को प्रत्याशी बनाया है. इनेलो ने रवि कल्सन को टिकट दी है.
. विधायक व पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला कैथल से ही दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. रणदीप ने जींद उपचुनाव भी लड़ा था, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे. उनके मुकाबले भाजपा ने लीला राम गुर्जर को उतारा है. कैथल से इनेलो ने अनिल तंवर टिकट दी है.
. सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर फिर रोहतक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में पहली बार जीते और मंत्री बने. कांग्रेस ने पूर्व विधायक बीबी बत्रा को टिकट दी है. जजपा ने राजेश सैनी व इनेलो ने पुनीत मयाना को उतारा है.
. विधायक कुलदीप बिश्नोई फिर आदमपुर से किस्मत आजमा रहे हैं, भाजपा ने यहां से टीवी कलाकार व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सोनाली फौगाट को प्रत्याशी बनाया है. इनेलो ने राजेश गोदारा को टिकट दी है..
. पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक अभय चौटाला ऐलनाबाद से ताल ठोक रहे हैं. बीते चुनाव में भी वह यहीं से जीते थे. यहां से भाजपा ने फिर पवन बेनीवाल और कांग्रेस ने भरत सिंह बेनीवाल को टिकट दी है.
. पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से फिर मैदान में हैं. पिछला चुनाव इनेलो सांसद रहते लड़ा था, लेकिन बीरेंद्र चौधरी की पत्नी प्रेमलता से हार गए थे. इस बार भी उनका मुकाबला प्रेमलता से है. दुष्यंत इस बार जजपा से मैदान में हैं. कांग्रेस ने बलराम कटवाल को टिकट दी है.