आगर मालवा में गंदा पानी पीने से 100 लोग बीमार

आगर मालवा के ग्राम कुंडलाखेडा में 100 से भी ज्यादा लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो गए हैं। इस मामले में पीएचई विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है बीमार लोगों में अधिकांश बच्चे हैं। एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से से स्वास्थ विभाग का एक दल गांव में पहुचा और लोगों का चेकअप किया। बीमारों में से अधिकांश को सर्दी, खासी, खुजली और बुखार की शिकायत मिली है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गांव के जिन दो कुओं से गांव के लोग पानी पीते है उसका पानी गंदा और दूषित है। बारिश के चलते कुओं में आसपास का गंदा पानी आकर मिल रहा है। वहीं इस मामले में पीएचई के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है क्योंकि गांव के चारों नलकूप बंद पड़े हैं जिसके कारण गांव वालों को मजबूरी में कुओं का गंदा पानी पीना पड़ रहा है और लोग बीमार पड़ रहे हैं।

(Visited 104 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT