ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मिलावट खोरों पर सख्त कार्रवाई को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री सिलावट ने निर्देश दिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाए। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि जिस तरीके से मध्य प्रदेश में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था उसको लेकर सरकार बेहद सख्त है और ऐसे मिलावट को रोकने खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अगर जरूरत पड़ी तो मिलो खिलाफ रासुका और जिला बदर की कार्रवाई करने से भी नहीं चूकेगे। इसके साथ ही प्रदेश की लेबोरेटरी में जांच रिपोर्ट देर से आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद जाकर जांच लेबोरेटरीज देखी है और जल्द ही उन्हें अपडेट करने का काम किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और विभिन्न पदाधिकारियों से एक एक करके बात की और उसके बाद ग्वालियर चंबल संभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।