छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और उपकरण प्रदान करने के लिए परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया…. जिसमें 1 हजार 72 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया… 279 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र, 207 दिव्यांगों को बस पास वितरित और 558 दिव्यांगों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया… वहीं शिविर में अव्यवस्था को देख सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने अधिकारियों को फटकार लगाई…. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले सहित वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे…