मंडला जिले में आयोजित निशुल्क मेगा राहत स्वास्थ्य मिशन में बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है… स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगो के आने से वहां दवाईओं की कमी आ गयी…. जिसके चलते जबलपुर से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और अनुसूचित जाति मंत्री लखन घनघोरिया ने दवाओं से भरा एक ट्रक मंडला के लिए रवाना किया… जबलपुर ड्रग एंड केमिष्ट एसोसिएशन ने राहत स्वास्थ्य मिशन के लिए इन दवाओं को उपलब्ध कराया….जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया… एसोसिएशन का कहना है कि वो पिछले कई सालों से मानवता के लिए कार्य कर रहा है… मंडला में जितनी दवाओं की आवश्यकता होगी एसोसिएशन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी… न्यूजलाइवएमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट