मध्यप्रदेश में NIPAH VIRUS को लेकर ALERT अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर में CMHO डॉ एस के वर्मा ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने सिविल सर्जन और सभी बीएमओ को कहा है कि निपाह वायरस जैसे लक्षण वाले मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल मुरार और जयारोग्य अस्पताल में रेफर किया जाए। ऐसे मरीजों को पूरा रिकॉर्ड भी रखें। निजी नर्सिंग होम संचालकों में को ऐसे मरीजों को तत्काल सरकारी अस्पताल में रेफर कर जानकारी सीएमएचओ कार्यालय भेजने की हिदायत दी गई है। सीएमएचओ एस के वर्मा का कहना है कि बीमारी के लक्षण आम बुखार की तरह ही होते हैं सिर दर्द, बदन दर्द, खांसी आदि होती है। यदि किसी भी व्यक्ति को ज्यादा दिन तक खांसी सर्दी जुकाम रहता है तो तत्काल नजदीकी जिला अस्पताल या अन्य किसी सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करा सकता है। साथ ही उनका कहना है कि यह बीमारी फल और सब्जियों से होती है जिन फलों को पक्षी द्वारा कुतर दिया जाता है ऐसे फलों को जहां तक हो ना खाएं और यदि खाना भी पड़े तो पूरी तरीके से धोकर ही खाएं क्योंकि अक्सर जब पेड़ पर फल लगे होते हैं उस दौरान चमगादड़ इन फलों को काट देते हैं और इन फलों को खाने से व्यक्ति बीमार हो जाता है। यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भी पहुंच जाती है।