जहां कुछ समय पहले रायसेन में पानी से त्राही-त्राही मची हुई थी वही आज के हालात कुछ और ही है. आज रायसेन में बढ़ते पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया. युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुँच कर SDM को ज्ञापन सोपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से रायसेन नगर को पेयजल प्रदाय करने वाली हलाली नलजल योजना में भारी भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाया है. बरसात से पहले चालू की गई हलाली पेयजल योजना से रायसेन शहर को जल प्रदाय किया जाता है. कांग्रेस नेता ने तीन दिन में जांच कर कारवाही करने के लिए ज्ञापन दिया है.कारवाही न होने पर नगरपालिका के सामने उपवास और आंदोलन की चेतावनी दी है.न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट