सरकार एक तरफ विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है… दूसरी तरफ सेंधवा के एक आदिवासी परिवार की भूख के कारण तबियत बिगड़ गई… यहां तक कि परिवार के 8 वर्षीय बेटे की मौत भी भूख के कारण हो गई…. मामले में जब एसडीएम से पूछा गया तो उनका भी जवाब ऐसा ही था…. परिजनों ने आरोप लगाया है कि परिवार को राशन और दूसरी किसी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है जिसके चलते परिवार की स्थिति दयनीय हो चुकी है… वहीं एसडीएम ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं और परिवार के पूरे इलाज अपनी देखरेख में करने की बात भी कही है…. न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट