टीकमगढ़ में स्वास्थ विभाग की लापरवाही आए दिन देखने को मिल जाती है…. अब एक नया मामला टीकमगढ़ के लिधौरा तहसील का है…. जहां ग्राम गोटेट की एक महिला को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लिधौरा ले जाया गया…. लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर था और ना ही कोई नर्स…. साथ ही सभी कमरों में ताले भी जड़े हुए थे….. जिस कारण से महिला ने अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया….
वहीं जब हमने इस मामले पर प्रभारी डॉक्टर विनोद रावत से बात की तो उनका कहना है कि डिलीवरीयाँ कहीं भी हो जाती हैं सब जगह नर्स मौजुद नहीं हो सकती….अब ऐसे में डॉक्टर साहब को कौन बताएं की अस्पताल लोग इसलिए आते हैं ताकि उनका इलाज…डॉक्टर और नर्स की निगरानी में हो सके….