पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के अपने ही उसके दुश्मन बने हुए हैं. महाराष्ट्र में वो शिवसेना से धोखा खा चुकी है. तो झारखंड में आजसू ने बीजेपी को धोखा दिया है. अब बिहार में बीजेपी के घटक दल जदयू ने बीजेपी को धोखा दिया है. मजेदार बात ये है कि बिहार की पार्टी झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी से डबल गेम खेल रही है. नितीश की पार्टी तो NDA में शामिल है लेकिन खुद नितीश इस बार उस उम्मीदवार के साथ हैं जो बीजेपी का बागी है और उसे नुकसान पहुंचाने पर अमादा है. ये बागी उम्मीदवार हैं सरयू राय, जो बीजेपी छोड़ कर निदर्लीय चुनाव लड़ रहे हैं. वो भी उस सीट से जहां से खुद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन नितीश की दोस्ती ने कुछ ऐसा उबाल मारा है कि सारे राजनीतिक सिद्धांतों से समझौता कर नितीश जमशेदपुर ईस्ट से सरयू का चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हैं. अब ये तो डबलगेम ही हुआ न अपना फायदा हो तो बीजेपी का साथ भले ही दूसरे प्रदेश में बीजेपी को नुकसान हो. नितीश को तो दोस्ती निभाने से मतलब है.