झारखंड चुनाव के नतीजे जैसे जैसे साफ होते जा रहे हैं. कांग्रेस की जीत भी साफ दिखाई देती नजर आ रही है. जिसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के रास्ते भी साफ होते जा रहा हैं. दुमका और बरहेट दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर भाजपा उम्मीदवार से आगे और दुमका विधानसभा सीट पर भाजपा से ही पीछे चल रहे हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी वह दो सीटों पर चुनाव लड़े थे. बरहेट से उन्हें जीत मिली थी जबकि दुमका से वह चुनाव हार गए थे. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार हेमलाल मूर्मू को 23 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
हेमंत सोरेन झारखंड के पांचवें मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उससे पहले वो अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में उप-मुख्यमंत्री थे. उन्हें राजनीति विरासत में मिली थी. उनके पिता शिबू सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री थे, जिन्हें झारखंड में गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है.