कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब एमपी में वापसी कर सकते हैं… सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब सिंधिया अपने खेमे के मंत्रियों के साथ एमपी की राजनीति में धमाल मचा सकते हैं…. इस खबर ने पिछले कई दिनों से हाशिए पर चल रहे सिंधिया के मंत्रियों में जान फूंक दी है… खबर तो ये भी है कि कई दिनों से सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग भी अब पूरी होने जा रही है.. जिसके बाद अब प्रदेश के सिंधिया समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है… यदि सिंधिया की प्रदेश में वापसी हो जाती है तो मुमकिन है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मुर्झाई कांग्रेस को फिर से नया जीवन मिल जाए… लेकिन जिस तरह सीएम कमलनाथ के उपर दिग्विजय सिंह कई मुद्दों पर हावी रहते हैं… उसी तरह सिंधिया भी आकर कमलनाथ पर अपना और मंत्रियों का रूतबा जमा सकते हैं.. और सीएम कमलनाथ यह कभी नहीं चाहेंगे कि दिग्विजय के बाद एक और कांटा उनकी राहों में रोड़े अटकाए… अब देखना होगा कि केन्द्र की राजनीति से भी छुट्टी ले चुके महाराज सिंधिया एमपी में आकर क्या धमाल मचाते हैं…