भोपाल में SIP ACADEMY INDIA ने मानस भवन में SIP Regional Prodigy 2019 का आयोजन किया था जिसमें 6 से 14 साल की उम्र के 500 से ज्यादा बच्चों ने Participate किया। बच्चों ने 5 मिनट में 80 जोड़ और घटाव के सवाल हल करने की कोशिश की और 3 मिनट में 120 गुणा और भाग के सवाल किये।
SIP ARERA COLONY और NEW MARKET के बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों को उनके concentration, confidence, intelligence, speed और accuracy के आधार पर मार्क्स दिए गए। मेंटर अपर्णा सिंह के Guidence में बच्चों ने 9 चैंपियंस ट्रॉफी और कुल 44 ट्रॉफी के साथ प्रतियोगिता में जलवे बिखेरे। बच्चों ने सेकंड्स में जोड़ घटाना गुणा भाग करके वहां मौजूद दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। SIP Prodigy Compitition ने पांच बार Limca Book Of Records में नाम दर्ज करवाया है। SIP ABACUS program 6-14 साल के बच्चों के लिए एक skill development program है।