विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी, अदम्य साहस और जज्बे को सलाम करते हुए बडवाह के स्थानीय कलाकारों और कला प्रेमियों ने विश्व विख्यात नृत्य कलाकार संजय महाजन के नेतृत्व में राष्ट्रिय गौरव यात्रा निकाली। यह यात्रा
नागेश्वर मन्दिर परिसर से निकाली गई। बैंडबाजो पर बजते राष्ट्रीय गीतों की धुन पर नागेश्वर मन्दिर से निकली गौरव यात्रा में ॐ माँ नर्मदा मूक बधिर एवं ज्योतिर्मय मूक बधिर विद्यालय के नन्हे बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे। रैली में छात्र छात्राओ सहित कलाकारों और साहित्यकार भवानीशंकर व्यास, शिशिर उपाध्याय, अजय तिवारी,बाबूलाल महाजन,पंकज पाठक, कपिल तिवारी,सीटू राजपाल,बाबूलाल अग्रवाल,डॉ.प्रेमलता तिवारी,बबिता शर्मा, संजय कदम,प्रवीण श्रीमाली , सहित सैकड़ो देश भक्त शामिल हुए। नागेश्वर मन्दिर परीसर से शुरू हुई रैली झंडा चोक,महात्मा गांधी मार्ग,मुख्य चौराहा होते हुए जय स्तम्भ पहुंची। जहा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।