मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष पुरोहित ने फिर से पदभार संभाल लिया है। दरअसल आशुतोष पुरोहित को कुछ महीनों पहले रेडक्रॉस सोसायटी की मैनेजिंग कमेटी से हटा दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ आशुतोष पुरोहित ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी पद पर चयनित व्यक्ति को बिना विहित प्रक्रिया अपनाए पद से नहीं हटाया जा सकता। हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने आशुतोष पुरोहित को हटाने का आदेश निरस्त कर दिया। इसके बाद मंगलवार को आशुतोष पुरोहित ने एमपी रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन का पद फिर से संभाल लिया। इस दौरान प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, रेडक्रॉस के पूर्व चेयर मैन मुकेश नायक भी मौजूद रहे। आशुतोष का स्वागत रेडक्रॉस के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी किया। पद संभालते ही आशुतोष पुरोहित ने रेडक्रॉस की ओपीडी की फीस 100 रुपए से घटाकर वापस 50 रुपए करने के निर्देश दिए हैं।