मौजूदा चल रहे वल्र्ड कप के बीच इंदौर के बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय की चर्चा जोरों पर है… जेल में 5 दिवसीय टेस्ट की तरह सजा भुगतकर बाहर आ चुके विधायक के आगे इंदौर के सांसद, विधायक, महापौर सब बौने साबित हो गए हैं…. स्वच्छता में नंबर 1 की उपाधि ले चुका इंदौर अब आकाश के कारण चर्चाओं में है सत्ता के गलियारों में आकाश और कैलाश विरोधी जरूर बल्लेबाजी में तकनीकी खामियां निकाल रहे हैं…लेकिन अपने वर्चस्व के कारण टीम कैलाश ने न सिर्फ ये मैच जीता बल्कि आकाश को भी देश में विख्यात बना दिया है…. प्रदेश की राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में अपना सफल पदार्पण कर कैलाश और आकाश अपनी योजना में सफल हो चुके हैं… अब देखना दिलचस्प होगा कि राजनीति के ये दोनों खिलाड़ी अपने खेल से कितने मैच अपने नाम कर पाते हैं