बंडा में दयावान पुलिस वाला

दमोह लोकसभा के लिए 6 मई को वोटिंग हुई इसी कड़ी में सागर जिले के बंडा के मतदान केंद्र में एक पुलिसकर्मी ने मानवता का परिचय देते हुए एक वृद्ध महिला को गोद में ले जाकर मतदान करवाया। दरअसल अमरमऊ के सरकारी स्कूल में ड्यूटी कर रहे सिपाही Deepak Shukla ने देखा कि एक वृद्ध महिला मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में तो पहुंच गई थीं लेकिन वोटिंग का समय खत्म होने में महज 1 मिनट से भी कम समय बचा था और वृद्धा को चलने में तकलीफ होने के कारण वह तेजी से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पा रही थीं ऐसे में सिपाही दीपक शुक्ला ने वृद्धा को गोद में ले जाकर मतदान करवाया। सिपाही के इस काम की सभी तारीफ कर रहे हैं।

(Visited 294 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT