पथरिया की बसपा विधायक रामबाई सिंह ठाकुर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं… मीडिया में छपी खबरों के बाद जिला अस्पताल की अनियमितताओं और मरीजों से पैसे लेने की खबरों को लेकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया… जो शिकायतें विधायक रामबाई को मिलीं थीं वह उन्हें अस्पताल में देखने को मिलीं…. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन सहित सभी को कड़ी फटकार लगाई… इसके साथ ही उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की… महिला मरीजों से उन्होंने उनके पलंग पर जाकर बात की… जब विधायक रामबाई को यह जानकारी मिली कि ना तो मरीजों को फलों का वितरण होता है… और ना ही सलाद मिलती है तो इसके बाद उन्होंने किचन संचालक की जमकर क्लास ली…. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि जिला अस्पताल पूरे जिले का है कांग्रेसी नेताओं की बपौती नहीं… बसपा विधायक रामबाई ठाकुर ने सभी को चेतावनी दी है कि… यदि उन्होंने अपनी आदतों और कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो वो उनकी छुट्टी भी करवा सकती हैं….. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट से भी इसकी शिकायत करने की बात कही…..न्यूजलाइवएमपी के लिए दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट