अपने हाथ की सरकारी अस्पताल में सर्जरी करवा एक मिसाल पेश करने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ सफल ऑपरेशन के बाद भोपाल के हमीदिया शासकीय अस्पताल से डिस्चार्ज हुए…अस्पताल से वे अपने निवास के लिये रवाना हुए…. उन्होंने प्रदेश की जनता का शुभकामनाओं और दुआओं के लिये आभार माना है… साथ ही उन्होंने हमीदिया अस्पताल प्रशासन व डॉक्टर्स का भी आभार माना है… आपको बता दें कि हाथ में तकलीफ होने के कारण सीएम कमलनाथ ने किसी प्राईवेट अस्पताल ना जाकर भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सर्जरी कराने का निर्णय लिया था जिसके बाद कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के नेताओं ने भी इस कदम को स्वागत योग्य बताया था…