संसद की कैंटीन में चाय दो रुपये, डोसा छह रुपये, दो सब्जी, दाल, रायता, पापड़, सलाद, रोटी और चावल वाली थाली की कीमत 18 रूपये और नॉनवेज थाली की कीमत 37 रुपये. जिस दाम पर कभी एक गरीब आम आदमी को खाना नहीं मिल सका. देश के सांसद हर रोज उतना सस्ता खाना खाते थे. लेकिन अब उनके ये अच्छे दिन लदने वाले हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद की कैंटीन की सब्सिडी खत्म करने की सलाही दी है. इससे हर साल 17 करोड़ रुपये तक की बचत हो सकेगी. इससे पहले साल 2017 में संसद की कैटीन की कीमतों में इजाफा किया गया था लेकिन अब सब्सिडी ही घटाने का फैसला कर लिया गया है. खबरों की माने तो ये फैसला जल्द ही लागू होगा. हालांकि दूसरे सांसदों ने फिलहाल इस मुद्दे पर खुलकर कोई राय नहीं रखी है.