देवास जिले की हाटपिपलिया तहसील के रास्ते में देवगढ़ गांव के पास बहने वाली कालीसिंध नदी तेज बारिश के चलते पूरे उफान पर बह रही है। इसके कारण हाटपिपलिया सिद्दीक गंज का रास्ता बंद हो चुका है। बारिश के चलते नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है इसके कारण इंदौर देवास आष्टा और हाटपिपलिया रूट पर चलने वाली बसें बंद है। बसों के बंद होने से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। ईद एवं रक्षाबंधन का त्योहार पास होने के कारण यात्रियों की आवाजाही बढ़ी हुई है लेकिन आने जाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। कालीसिंध नदी के दोनों ओर बैरियर लगा दिए गए हैं। वहीं आसपास के दर्जनों गांव का संपर्क हाटपिपलिया से टूट चुका है।