दोस्ती की है निभानी तो पड़ेगी. वैसे तो ये फिल्मी जुमला है लेकिन अफगानिस्तान और हिंदुस्तान की दोस्ती पर फिट बैठता है. हिंदुस्तान को प्याज ने महंगाई के आंसु क्या रूलाना शुरू किए अफगान की आंखों से देखा नहीं गया. और ये दोस्त अपनी दोस्ती का वादा पूरा करने खुद ही आगे आ गया. अब अफगानिस्तान की बदौलत बहुत जल्द प्याज के भाव जमीन पर होंगे. ये बात अलग है कि भारी बारिश की वजह से देश में ही प्याज एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश सप्लाई नहीं हो पा रही. लेकिन अफगानिस्तान की दोस्ती के रास्ते में कोई रूकावट नहीं है. इसलिए अफगानिस्तान अब ट्रकों के जरिए प्याज की भारीभरकम खेप भेज रहा है. खबर है कि बहुत जल्द अफगानिस्तान का ट्रक पाकिस्तान होते हुए पंजाब से देश में प्रवेश करेगा. और प्याज की कमी दूर करेगा. सूत्रों ने बताया कि भारत में प्याज के दाम में जोरदार इजाफा होने पर अफगानिस्तानी व्यापारी यहां के बाजारों में प्याज बेचने को उत्साहित हुए हैं और अगर, प्याज का भाव यहां 30 रुपये प्रति किलो भी रहेगा तो अफगानिस्तान से प्याज आता रहेगा. क्योंकि उन्हें हर एक रुपये पर दस पैसे का फायदा होता है. पंजाब के बाद ये प्याज दिल्ली में भी मिलना शुरू हो जाएगी. जिसके बाद प्याज का संकट खत्म होगा