शनिवार की रात हुई तेज बारिश ने हरदा के किसानों की फसल तबाह कर दी है। इस बारिश से खलिङान में पड़ी चने की फसल को खासा नुकसान हुआ है। जबकि गेहूँ की फसल खेतों में ही पसर गई है। जिससे गेहूँ के दाने काले पड़ने की आशंका है। वहीं किसानों का कहना है कि इस बार हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान होगा। लगातार मौसम बदलने से अब ओलावृष्टि जैसी स्थिति बनने लगी है। पहले भी ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन शासन की ओर से कोई मुआवजा देने की पहल शुरू नहीं की गई है। जबकि किसान कल्याण विभाग का कहना है कि जिले में कुछ जगह किसानो की गेहुं की फसल खराब होने की सूचना मिली है। और विभाग ने नुकसान के निरीक्षण के लिए अपना दल भेजा हैं।