इस बार के मानसून ने इंदौर शहर की पानी की कमी को पूरी तरह से पूरा कर दिया है. शहर में औसत 34 इंच बारिश का कोटा शनिवार को पूरा हो गया. दिनभर में 19 मिमी झमाझम बारिश हुई. इसे मिलाकर अब तक 855 मिमी (33.8 इंच) पानी गिर गया है.पूर्वी इंदौर में बारिश का आंकड़ा 36 इंच पार हो गया है. पिछले साल इस अवधि तक 23 इंच ही बारिश हुई थी. .बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में बना सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है. 3 से 7 सितंबर के बीच बारिश तेज होगी.