बालाघाट में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में करीब 2000 बाइकों में 4000 से अधिक लोगों ने शामिल होकर नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान करने का संदेश दिया। रैली की शुरुआत में डीआईजी आरएस डहेरिया ने सभी मतदाताओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई। बाइक रैली की शुरुआत उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से की गई। रैली का नेतृत्व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, डीआईजी आरएस डहेरिया,एसपी अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर शिवगोविन्द मरकाम ने किया। रैली के दौरान दिव्यांग स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। रैली में शामिल कई लोगों ने चेहरे पर मतदाता जागरूकता के टैटू बनवा रखे थे। रैली के समापन पर जादू कलाकारों ने जादू के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया।