इंदौर में 27 जनवरी को इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन सक्षम साइकिलिंग इवेंट कर रहा है। इसके लिए रविवार 20 जनवरी को एक प्रोमो साइकलिंग राइड की गई। इसमें इंदौर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय ने भी साइकिल चलाकर लोगों को अवेयर किया। कैलाश विजयवर्गीय ने शहर की सड़को पर लगभग 200 साइकलिस्ट के साथ साइकल चलाई और साइकलिंग के जरिए हेल्थ, इकॉनॉनी, एनवायरमेंट जैसे मुद्दों पर लोगों को अवेयर करने की कोशिश की शुरुआत की। 27 जनवरी को मेन ईवेंट में रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मालिक और कबड्डी की दुनिया के जाने-माने नाम और पिंक पैंथर टीम के कप्तान जसवीर सिंह को भी बुलाया गया है।