मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है। महीने में 100 यूनिट से कम बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली के मात्र 100 रुपए देने पड़ेंगे। सबसे खास बात ये है कि इसमें गरीबी रेखा का कोई बंधन नहीं है। जो भी उपभोक्ता डेढ़ सौ यूनिट तक बिजली जलाते हैं उन्हें 100 यूनिट तक 1 रुपए प्रति यूनिट की दर से चार्ज लगेगा लेकिन 100 यूनिट के बाद 101 से लेकर 150 वीं यूनिट तक सामान्य दर से चार्ज किया जाएगा। लेकिन अगर 150 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत होगी तो फिर पूरे बिल के लिए सामान्य दर से चार्ज किया जाएगा यानी इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल पाएगा जिनकी बिजली की मासिक खपत 150 यूनिट से कम है।