मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के छह माह के भीतर ही कमलनाथ सरकार ने तीन सौ से ज्यादा आईएएस और दो सौ से ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिये। आईपीएस और निचले स्तर के कर्मचारियों की संख्या तो हजारों में हैं। विपक्षी दल बीजेपी के लोग प्रदेश सरकार पर तबादला उद्योग चलाने के आरोप लगाते हैं और इसी कड़ी में बीजेपी के विधायक सीताशरण शर्मा ने विधानसभा में प्रश्न पूछा था कि प्रदेश में जून माह तक कितने IAS और SAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं तो उसके जवाब में सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने बताया है कि 301 आईएएस और 202 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस हिसाब से प्रदेश के 367 IAS अधिकारियों में से लगभग हर अधिकारी का कहीं न कहीं तबादला हुआ है वहीं एक तिहाई से ज्यादा राज्य प्रशासनिक अधिकारी इधर से उधर हो गए हैं।