मध्यप्रदेश किसान मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी कर्ज माफी को लेकर किसानों को भ्रमित कर रही है। गुर्जर के मुताबिक प्रदेश में पात्रता के मुताबिक सभी किसानों की कर्ज माफी की जाएगी और इसमें मदद के लिए किसान कांग्रेस के पदाधिकारी जगह-जगह कैंप भी लगाएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार जताने के लिए किसान कांग्रेस एक आभार यात्रा भी निकालेगी वहीं 28 दिसंबर को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में किसानों की एक बड़ी बैठक रखी गई है। इस बैठक में सीएम कमलनाथ भी शामिल होंगे।