कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने पर भिंड मुरैना में बाढ़

कोटा बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के चलते भिंड और मुरैना के तटवर्ती गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गयी है… एक ओर जहां मुरैना के एनएच 3 पर राजघाट के पुराने पुल से 15 फ़ीट ऊपर पानी बह रहा है… तो वहीं भिण्ड के उदी मोड़ घाट पर पानी 127.59 मीटर पर बह रहा है… जबकि यहां खतरे का निशान 119 मीटर पर है… चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बीच मुरैना जिले में 150 से अधिक छोटे बड़े गांव, मजरा टोला… तो भिण्ड में आधा सैकड़ा के लगभग गांव बाढ़ की जद में आ गए हैं… बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए भिंड और मुरैना जिला में सेना की टुक​ड़ियां भेजी गई है… जिनकी मदद से ग्रामीणों को रेस्क्यू पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है… सेना और पुलिस प्रशासन ने डूब में आये कई गांव के लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया… महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता से रेस्क्यू किया गया… हालांकि प्रशासन ने लोगों के रहने खाने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं लेकिन… फिर भी ज्यादातर लोग अपने अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए हैं… क्षेत्र में कई गांव ऐसे भी हैं जहां तक अभी कोई भी पुलिस प्रशासन का अधिकारी नहीं पहुंचा है…. लेकिन गांव चंबल के पानी में जलमग्न हो चुके हैं… ऐसे में ग्रामवासी सोशल मीडिया के सहारे मदद की गुहार लगा रहे हैं….. newslivempcg.com के लिए भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

(Visited 120 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT