पिता ने किया प्रेम विवाह करने वाली बेटी के मृत्युभोज का ऐलान

घर से भागकर शादी करने पर लड़की के नाराज पिता ने लड़की के जिंदा रहते ही उसका मृत्युभोज करा दिया … मामला मंदसौर जिले का है… जहां कुचदौड़ गांव की रहने वाली एक युवती पास के ही दूसरे गांव के युवक से प्रेम विवाह घर से भागकर कर ली… बिना बताएं घर से चले जाने पर लड़की के पिता ने अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दिया… जब लड़की को इस बात की भनक लगी तो लड़की अपने पति के साथ थाने पहुंच गयी… जहां पिता ने लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए दबाव बनाया… और वह नहीं मानी साथ ही पिता को पहचानने से भी इनकार कर दिया… लड़की की इस हरकत से नाराज पिता ने बेटी को मृत मानकर उसके मृत्युभोज की ठान ली… और रिश्तेदारों के यहां शोक संदेश भेजकर मृत्यु भोज के लिए बुलाया… जब समाज को घटना के बारे में जानकारी हुई तो सब ने मिलकर नाराज पिता को समझाया जिसके बाद मृत्युभोज नहीं किया गया… बताया जाता है कि लड़का और लड़की काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं और दोनों एक ही समाज के हैं…. परिवार ने भी अब शादी को स्वीकार कर लिया है…

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT