ये वाकया है मंडला जिले का जहां पर सहस्त्रधारा में पिकनिक मनाने गए तीन लोग नदी में फंस गए। जानकारी के मुताबिक ये लोग नर्मदा नदी पर बने सहस्त्रधारा पिकनिक स्पॉट पर गए थे। नदी के बीच से कार निकालने के दौरान अचानक नर्मदा में पानी बढ़ गया और इन लोगों की कार पानी में फंस गई। पानी बढ़ते देख किसी तरह ये युवक कार से बाहर निकल कर कार की छत पर चढ़ गए और मदद के लिए आवाज लगाई। मौके पर मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन की टीम को सूचना दी जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और इन युवकों की जान बचाई।