MP में ये अंधेर देखना भी बाकी था, बोले शिवराज

पूरे देश में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन मध्यप्रदेश में शिक्षक दिवस 5 सितंबर की जगह 6 सितंबर को मनाया जाएगा। ऐसा किसी तिथि की गड़बड़ी के कारण नहीं हो रहा है जैसा कि आमतौर पर हिंदू त्योहारों के साथ होता है लेकिन मध्यप्रदेश में शिक्षक दिवस मनाने की तारीख एक दिन आगे इसलिए बढ़ाई गई है क्योंकि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी इन दिनों विदेश प्रवास पर हैं और वे 6 तारीख को वापस लौटेंगे। शिक्षक दिवस के दिन 2018 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार और 2019 के प्रादेशिक शिक्षक पुरस्कार बांटे जाने थे लेकिन अब इन्हें 6 सितंबर को बांटा जाएगा। क्योंकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित शिक्षा मंत्री कोरिया के दौरे पर हैं। जानकारी के मुताबिक शिक्षक दिवस के दिन आयोजित होने वाले लगभग सभी कार्यक्रम टाल दिए गए हैं। वहीं शिक्षक दिवस की तारीख आगे बढ़ाए जाने को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा है कि अब ये अंधेर भी देखना बाकी था।

बाइट- शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम मध्यप्रदेश

(Visited 195 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT