हरदा के गांव पचोला में पिछले 5 सालों से किसान परेशान हो रहे है। यहाँ किसानों के घर से खेत तक जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य पंचायत ने अधूरा छोड़ दिया है। किसानों ने कई बार जन सुनवाई कलेक्टर से शिकायत भी की है। पर अभी तक किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी है। पंचायत ने 2017 में सड़क बनाने की शुरुआत की थी। लेकिन बीच में ही काम बंद कर दिया। जिससे किसानों को खेत तक ट्रैक्टर आदि ले जाने में खासी दिक्कत होती है। वहीं किसानों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में बताया गया है। लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।