परासिया विधानसभा के तहसील के शिव मंदिर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या योजना के अंतर्गत 25 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के जोड़े शामिल थे। शासन की योजना के तहत वर वधु के खाते में पचास हजार की राशि भी दी गई। इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रईस खान नगर पालिका अध्यक्ष न्युटन हेमंत राय, परासिया नगर पालिका अध्यक्ष गीता यादव, परासिया एसडीएम, तहसीलदार, वीर बहादुर सिंह मौजूद थे इस कार्यक्रम के बाद बारात में आए हुए रिश्तेदारों को आकृति लान में भोजन की व्यवस्था भी की गई बरात पेन्च स्टाप कलब से होते हुये गुरू गोविन्द चौक से होते हुये परासिया के शिव मंदिर पहुची जहां रईस खान हेमंत राय गीता यादव बसंत मालवी राधे सुर्यवंशी ने बारातियों का स्वागत किया।