मध्यप्रदेश में अध्यापक और शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक एमपी की कमलनाथ सरकार की तरफ से उनकी मांगों पर चर्चा के लिए कोई पहल नहीं हुई है. लेकिन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिक्षकों की समस्या सुनने की न सिर्फ पहल की है बल्कि उन्हें अलग से मुलाकात का समय भी दिया है. जब सिंधिया नरवर दौरे पर पहुंचे थे तब वहां शिक्षकों ने उनका काफिला रोक लिया. लेकिन सिंधिया इस बात पर बिफरे नहीं बल्कि शिक्षकों की बात सुनी. महिला शिक्षकों की रूआंसी शक्लें देखीं तो सिर पर हाथ भी फेरा और ढांढस बंधाया. और कहा कि मैं हूं न कुछ भी गलत नहीं होने दूंगा. सिंधिया ने शिक्षकों को मंगलवार का वक्त दिया है. जहां वो उनकी मांगें सुनकर उन्हें राहत दिलाने की कोशिश करेंगे.