मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सांसद बेटे नकुलनाथ को उनके जन्मदिन पर बंगले का तोहफा दिया है। दरअसल नकुलनाथ को भोपाल में सरकारी बंगला अलॉट हुआ है। छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ को चार इमली का बी-17 नंबर का बंगला अलॉट किया गया है। शिवराज सरकार के दौरान यह बंगला पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के पास था। हालांकि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बंगला मांगा था, लेकिन उन्हें आवंटित नहीं हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 में भी भोपाल में बंगला आवंटित किए जाने के संबंध में शिवराज सरकार को चिट्ठी लिखी थी लेकिन तब भी उन्हें बंगला नहीं दिया गया था। अब तो खैर सिंधिया सांसद नहीं हैं तो उन्हें बंगला मिलने का सवाल नहीं है लेकिन जब प्रदेश में अभी कई मंत्री और विधायकों के अलावा सांसद भी बंगला मिलने की बाट जोह रहे हैं ऐसे में बेटे नकुलनाथ को सांसद बनते ही तुरंत बंगला आवंटित कर देने पर लोग बातें बनाने में जुट गए हैं।