ट्रैफिक चलान के नियमों में बदलाव के बाद पूरे देश से भारी भरकम चलान की खबरें सामने आ रही थी… लेकिन अब यूपी से एक खबर सामने आई है जिसे देख कर आप कहेगें… की यह तो पुलिस की गांधीगिरी है… दरअसल मेरठ में इन दिनों यातायात अभियान चल रहा है… रविवार को दोपहर 12 बजे कमिश्नरी चौराहे पर ट्रैफिक एसपी संजीव वाजपेई ने हेलमेट,सीट बेल्ट आदि जैसे यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को फूल माला पहनायी … और उन्हें नियमों का पालन करने की सीख दी… इस दौरान करीब 45 लोगों को गांधीगिरी के पाठ पठाए गए.. जिसके बाद एसपी ने कहा की अब सोमवार से जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेगें उनपर नए नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी…