बड़वानी में जमीन के नीचे धमाकों से मची दहशत

बड़वानी जिले के 8 से 10 गांव में इन दिनों डर का माहौल बना हुआ है। इन गांव में 9 अगस्त से लगातार भूगर्भीय धमाकों के साथ भूकंप आ रहा है। घटनाएं दिन में कभी एक बार तो कभी 10 से 15 बार 20 बार भी होने लगी है इसका क्रम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है साथ ही अब कंपन और ज्यादा तेज हो गया है पहले तो यह घटना ग्राम भमोरी , साकड , उमरिया , मंदिल , राजीव गांधी नगर , बिल्वा रोड में हो रही थी लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से इस घटना ने अपना दायरा बढ़ाते हुए पास के ही गांव हरिबड़ और नवलपुरा में भी पांव पसार दिए हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तकनीकी वैज्ञानिकों को पत्र लिखकर बुलाया था जिन्होंने 22 अगस्त को गांव का दौरा भी किया लेकिन वह महज लोगों से बातचीत कर किस तरह की घटना हो रही है इसकी जानकारी लेकर ही वापस चले गए। मीडिया के लगातार खबर दिखाए जाने के बाद एक बार फिर कलेक्टर ने जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात कर उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों के दल को भेजे जाने की बात कही है।

(Visited 127 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT